दुनिया के सबसे गहरे पूल मे अँडरवाटर डिनर..
ये तस्वीर ब्रुसेल्स, बेल्जियम के सबसे गहरे पूल नेमो (NEMO33) की है। इसकी गहराई 33 मीटर है,
डाइविंग के लिए दुनियाभर से डाईवर्स आते है ।यहाँ प्रोफ़ेशन डाईवर्स को ट्रैनिंग दी जाती है । यह साल के 365 दिन खुला रहता है । नेमो 33 डाइविंग सेंटर ही 5 मीटर की गहराई में खास डाइनिंग रूम बनाया गया है , जिसे 'पर्ल ' कहते है। यहाँ अंडर वाटर खाने का अनुभव लिया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment